Ticker

10/recent/ticker-posts

ॐ जय कलाधारी हरे - बाबा बालक नाथ आरती

ॐ जय कलाधारी हरे,

स्वामी जय पौणाहारी हरे,

भक्त जनों की नैया,

दस जनों की नैया,

भव से पार करे,

ॐ जय कलाधारी हरे ॥

आरती सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी,आरती बाबा बालक नाथ जी की,बाबा बालक नाथ जी की आरतियां,श्री बाबा बालक नाथ जी की आरती,सिद्ध बाबा की आरती

Aarti Baba Balaknath Ji

बालक उमर सुहानी,

नाम बालक नाथा,

अमर हुए शंकर से,

सुन के अमर गाथा ।

ॐ जय कलाधारी हरे ॥

शीश पे बाल सुनैहरी,

गले रुद्राक्षी माला,

हाथ में झोली चिमटा,

आसन मृगशाला ।

ॐ जय कलाधारी हरे ॥

सुंदर सेली सिंगी,

वैरागन सोहे,

गऊ पालक रखवालक,

भगतन मन मोहे ।

ॐ जय कलाधारी हरे ॥

अंग भभूत रमाई,

मूर्ति प्रभु रंगी,

भय भज्जन दुःख नाशक,

भरथरी के संगी ।

ॐ जय कलाधारी हरे ॥

रोट चढ़त रविवार को,

फल, फूल मिश्री मेवा,

धुप दीप कुदनुं से,

आनंद सिद्ध देवा ।

ॐ जय कलाधारी हरे ॥

भक्तन हित अवतार लियो,

प्रभु देख के कल्लू काला,

दुष्ट दमन शत्रुहन,

सबके प्रतिपाला ।

ॐ जय कलाधारी हरे ॥

श्री बालक नाथ जी की आरती,

जो कोई नित गावे,

कहते है सेवक तेरे,

मन वाच्छित फल पावे ।

ॐ जय कलाधारी हरे ॥

ॐ जय कलाधारी हरे,

स्वामी जय पौणाहारी हरे,

भक्त जनों की नैया,

भव से पार करे,

ॐ जय कलाधारी हरे ॥

ॐ जय कलाधारी हरे - बाबा बालक नाथ आरती
Reactions

Post a Comment

0 Comments